Tamil Nadu: कोयंबटूर के जंगल में लगी आग, बुझाने के लिए आईएएफ के हेलीकॉप्टर भेजे गए

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के मादुक्कराई वन क्षेत्र में 11 अप्रैल से लगी आग लगातार धधक रही है, क्योंकि अग्निशमन और बचाव दल खड़ी पहाड़ियों पर नहीं चढ़ सका. इसलिए रविवार को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया गया है.

Fire in Coimbatore (Photo Credit: IANS)

चेन्नई, 16 अप्रैल: तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के मादुक्कराई वन क्षेत्र में 11 अप्रैल से लगी आग लगातार धधक रही है, क्योंकि अग्निशमन और बचाव दल खड़ी पहाड़ियों पर नहीं चढ़ सका. इसलिए रविवार को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अग्निशमन और बचाव दल ने कुछ क्षेत्रों में लगी आग पर काबू पा लिया था, लेकिन पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. इसलिए वन विभाग और अग्निशमन विभाग ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की सेवाएं मांगीं. यह भी पढ़ें: Kerala Train Arson Case: हमले के पीछे के मकसद से अभी भी अनजान पुलिस

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने रविवार को सुबह से अब तक सात उड़ानें भरी हैं और 10 हेक्टेयर में लगी आग पर काबू पाया है. यह केरल के मालमपुझा बांध से उठाए गए प्रत्येक सॉर्टी में 3,000 लीटर पानी ले गया. वन विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर शाम तक और उड़ानें भरेगा और अन्य इलाकों में आग पर काबू पाएगा. कोयंबटूर के जिलाधिकारी क्रांति कुमार पी. और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के संचालन की निगरानी कर रहे हैं. वनक्षेत्र में सूखी घास ने भारी गर्मी के दौरान आग पकड़ ली थी, जिससे आग फैलती चली गई.

Share Now

\