Tamil Nadu: महिला का आरोप अस्पताल से व्हीलचेयर नहीं मिलने पर मां को गोद में लेकर अंदर जाना पड़ा, देखें वीडियो
तमिलनाडु में एक महिला अपनी 80 वर्षीय मां के इलाज के लिए उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन महिला को व्हीलचेयर नहीं मिला. जिसके बाद महिला मजबूर होकर अपनी मां को गोद में लेकर अंदर अंदर जाना पड़ा
तमिलनाडु सरकार अपने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को लेकर चुस्त और दुरुस्त का दावा करती है. लेकिन तमिलनाडु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस वीडियो को देखने के बाद सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल यहां एक महिला का आरोप है कि वह अपनी 80 वर्षीय मां के इलाज के लिए उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन महिला को व्हीलचेयर नहीं मिला. जिसके बाद उसे मजबूर होकर अपनी मां को गोद में लेकर अंदर जाना पड़ा.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दावा किया गया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन महिला के आरोप में सच्चाई होनी चाहिए. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में डिलीवरी के लिए गई महिला के साथ नर्स ने की बदतमीजी, थप्पड़ मारकर कहा- ‘इतना क्यों खाया कि बच्चे का वजन बढ़ गया
देखें वीडियो:
दरअसल महिला को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी. जिसमें 80 वर्षीय महिला जख्मी हो गई थी. इलाज के लिए वह अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंची. लेकिन उसे व्हीलचेयर नहीं दिया गया. ऐसे में महिला कराहती अपनी मां को गोद में ही लेकर जाने पर मजबूर हुई.
जानें अस्पताल की तरफ से सफाई में क्या कहा गया:
अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर हैं. हालांकि अधिकारी की तरफ से सफाई में यह भी कहा गया कि उस समय, स्टाफ एक हत्या के मामले में शव के आने में व्यस्त था. अधिकारी ने दावा किया कि परिचारिका ने सहायता नहीं मांगी, बल्कि उपचार में तेजी लाने के प्रयास में अपनी मां को ले जाने का विकल्प चुना.