![Tamil Nadu Horror: वर्कआउट के दौरान खाने पर बॉडी बिल्डर के गले में फंसी रोटी, दम घुटने से हुई मौत Tamil Nadu Horror: वर्कआउट के दौरान खाने पर बॉडी बिल्डर के गले में फंसी रोटी, दम घुटने से हुई मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/Death-Representative-Photo-unspIash-380x214.jpg)
Tamil Nadu Horror: एक चौंकाने वाली घटना ने उस वक्त तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सलेम जिले (Salem district) को झकझोंर कर रख दिया, जब एक 21 वर्षीय बॉडी बिल्डर की वर्कआउट ब्रेक सेशन (Workout Break Session) के दौरान गले में फंसी रोटी (Bread) के बाद दम घुटने से मौत हो गई. कुड्डालोर में रविवार को यह दिल दहला देने वाली घटना हुई. जब वर्कआउट सेशन ब्रेक के दौरान रोटी खाने के बाद रोटी उसके गले में अटक गई और दम घुटने के चलते उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Dies By Heart Attack: हैदराबाद में 38 साल के शख़्स को बैडमिंटन खेलते समय आया हार्ट अटैक, गई जान (VIDEO)
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान सलेम (Salem) के पेरिया कोल्लापट्टी (Periya Kollapatti) निवासी एम हरिहरन (M Hariharan) के रूप में हुई है. वह कुड्डालोर (Cuddalore) के वडलूर (Vadalur) में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण ले रहा था. 70 किग्रा वर्ग के लिए लड़ रहा हरिहरन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए कुड्डालोर में ठहरा हुआ था. सभी प्रतिभागियों को कडलोर के एक शादी हॉल में ठहराया गया था.
घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. घटना होने से पहले हरिहरन बाहर काम कर रहा था. वर्कआउट सेशन के दौरान उसने खाना खाने के लिए ब्रेक लिया. उसने जो रोटी खाई थी उसका टुकड़ा उसके गले में फंस गया, जिसके चलते वह सांस नहीं ले पा रहा था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. यह भी पढ़ें: Bihar Heart Attack: जयमाल के बाद दुल्हे को आया हार्ट अटैक, खुशियां बदली मातम में, डीजे की आवाज से तबियत बिगड़ने का शक
एक अन्य घटना में, हैदराबाद में जिम में व्यायाम करते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. युवक की मौत के हैरतअंगेज पल जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई है, जो पुश-अप और स्ट्रेचिंग करते समय गिर गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स को हार्ट अटैक आया था.