COVID-19 Lockdown: महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी 31 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में भी लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया था. इस दौरान सरकार ने कई तरह की चीजों की छूट भी दी गई है.
चेन्नई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉकडाउन 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया था. इस दौरान सरकार ने कई तरह की चीजों पर छूट भी दी है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र के बाद कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या कहीं देखी जा रही है तो वह तमिलनाडु है.
बात करें तमिलनाडु में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 34 हजार 1 सौ 14 है. तमिलनाडु में बीते बुधवार को कोविड-19 के 6 हजार 4 सौ 26 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 82 लोगों की मौत हुई. राज्य में अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 3 हजार 7 सौ 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दक्षिण भारत में तमिलनाडु के बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में भी कोविड-19 के मामले एक लाख पार
इसके अलावा बीते बुधवार को राज्य में 5 हजार 7 सौ 27 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 72 हजार 8 सौ 83 हो गई है. राज्य में रिकवरी दर 73 प्रतिशत है. बता दें कि तमिलनाडु में अबतक 25 लाख 36 हजार 6 सौ 60 सैंपल टेस्ट हुए है.