Tamil Nadu: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 की मौत

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

चेन्नई, 9 मई : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस और अग्निशमन कर्मी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को विरुधुनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जिनमें दो की हालत गंभीर है. यह भी पढ़ें : UP Shocker: उत्तर प्रदेश में व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

शिवकाशी भारत की "आतिशबाजी राजधानी" है, जिसका वार्षिक कारोबार 6,000 करोड़ रुपये है और यह 1 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और लगभग ढाई लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देता है.

Share Now

\