Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान 'निवार' के गुजरने के बाद सीएम के. पलानीस्वामी ने राहत शिविरों में रहने वाले लोगों से की मुलाकात, लोगों के बीच बांटी राहत सामग्री
सीएम पल्लानिस्वामी (Photo Credits ANI)

Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान 'निवार' बीती रात तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से गुजरता हुआ आगे निकल चुका है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक समुद्र से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान निवार अब पहले की तरह खतरनाक नहीं रहा. लेकिन तेज हवा के साथ बारिश अभी जारी है. पुडुचेरी और तमिलनाडु कराइकल,नागापट्टनम और चेन्नई में बुधवार से ही बारिश हो रही है. बारिश की वजह से अधिकतर इलाकों में कई फुट तक जलभराव है. वहीं तूफ़ान आने से पहले जिन लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. उनसे मिलने के लिए गुरुवार को  सीएम पल्लानिस्वामी पहुंचे और लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी.

दरअसल चक्रवाती तूफान निवार आने से पहले तमिलनाडु के तटों के पास रहने वाले बड़े पैमाने पर लोगों अलग- अलग इलाकों में राहत शिविर बनाकर रखा गया था. ताकि निवार के आने पर लोगों को ज्यादा तबाही का सामना ना करना पड़े. सरकार द्वारा बनाए गए शिवरों में कुड्डालोर शिविर में सीएम के. पलानीस्वामी उनके बीच आज पहुंचे. जहां लोगों को उन्होंने लोगों के बीच राहत सामग्री बांटा. यह भी पढ़े: Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान ‘निवार’ का तमिलनाडु और पुडुचेरी के बाद आंध्रा प्रदेश में तबाही, 164 स्थानों पर 60 मिमी से ज्यादा बारिश

वहीं चक्रवाती तूफान निवार के गुरने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से बात की और उनसे चक्रवात निवार को लेकर स्थिति की जानकारी ली. फोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों को केंद्र से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया