Cyclone Nivar: तमिलनाडु में बचाव-राहत कार्यों के लिए जाएंगी केंद्रीय टीमें, पीएम मोदी ने सीएम पलानीस्वामी से फोन पर बात कर ली अपडेट
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) से फोन पर बात की और चक्रवात तूफान निवार (Cyclone Nivar) के मद्देनजर हालात पर चर्चा की. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में दस्तक देने वाले चक्रवात निवार से गुरुवार को राज्य में भारी बारिश हुई, खास तौर पर उत्तरी इलाकों में भीषण बारिश हुई. जबकि प्रभावित क्षेत्रों में चक्रवात की वजह से पेड़ उखड़ गए और कुछ इलाकों में दीवारें भी ढह गई. चक्रवात निवारः गृह मंत्री ने तमिलनाडु व पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की, हरसंभव मदद का आश्वासन

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में चक्रवात और भारी बारिश के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए केंद्रीय टीमों को तमिलनाडु भेजा जा रहा है. पीएम मोदी ने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की. प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि प्रचंड चक्रवात ‘निवार’ तमिलनाडु के तट के ऊपर कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया और बाद में कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘निवार’ कल तड़के पुडुचेरी के पास से होकर गुजरा जिसके चलते इस केंद्रशासित प्रदेश में भारी बारिश हुई और जगह-जगह पेड़ तथा खंभे उखड़ गए. इसके चलते तमिलनाडु में भी भारी बारिश हुई.