तूतीकोरिन: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर कंपनी में सल्फ्यूरिक एसिड के रिसाव का पता चला है. खबरों की मानें तो सील हो चुके प्लांट में बने एक स्टोरेज टैंक से एसिड लीक हुआ है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को इसे साफ कराने की कार्रवाई शुरू की है. ज्ञात हो कि हिंसक प्रदर्शन के कारण पिछले महीने प्लांट को सरकार ने बंद कर दिया था. हिंसा में 13 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इस प्लांट को प्रशासन ने बंद कर दिया था. इस प्लांट को बंद कराने को लेकर काफी बवाल मचा था और जमकर राजनीति भी हुई थी.
बता दें कि एसिड लीक की पुष्टि करते हुए तूतिकोरिन से जिलाधिकारी संदीप नंदूरी ने कहा कि स्टरलाइट कॉपर प्लांट में सल्फर एसिड के लीक होने की सूचना मिली है. प्लांट में लीक हुआ एसिड यहां बने एक स्टोरेज टैंक में स्टोर किया गया था. उन्होंने कहा कि सोमवार को इस एसिड को सावधानी पूर्वक यहां से हटा लिया जाएगा और इसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
The process of removing leakage in the sulfuric acid warehouse at the #Sterlite plant has begun. All necessary security protocols are being followed: Sandeep Nanduri, #Thoothukudi collector. #TamilNadu pic.twitter.com/JSN1z6cYIv
— ANI (@ANI) June 18, 2018
गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने स्टरलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया था. दरअसल तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर कंपनी का स्थानीय लोग काफी दिनों से विरोध कर रहे थे. स्थानीय लोगों और पर्यावरण अधिकारों की रक्षा करने वाले समूहों का कहना था कि इस प्लांट की वजह से ग्राउंड वॉटर और वायु प्रदूषित हो रहा था.
प्लांट के बंद होने के बाद यहां किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई थी इसके अलावा प्लांट को मिले बिजली और पानी के कनेक्शन को भी काट दिया। गया था.