तमिलनाडु: मेट्टुपलायम में भारी बारिश के चलते गिरी दीवार, 15 लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर जारी है. सोमवार को राज्य के कोयंबटूर जिले के मेट्टूपायलम में एक दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भारी बारिश का कहर जारी है. सोमवार को राज्य के कोयंबटूर (Coimbatore) जिले के मेट्टूपायलम (Mettupalayam) में एक दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है. सोमवार सुबह हुए इस हादसे में अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं. मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दमकल विभाग के साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं. मेट्टूपालयम में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय इन घरों में 15 लोग थे. भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई. तमिलनाडु सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
जानकारी के मुताबिक, इस दीवार के गिरने से तीन घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बता दें कि तमिलनाडु के कई जिलों में रविवार से ही भारी बारिश जारी है. राज्य के कई हिस्सों में लोगों को जलभराव की समस्या से भी गुजरना पड़ रहा है.
भारी बारिश के चलते गिरी दीवार-
तमिलनाडु के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. इस बीच प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. राज्य के निचले इलाके से करीब 800 लोगों को बाहर निकाला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है.