तबलीगी जमात मामला: 6 विदेशी सहित 8 लोग गिरफ्तार, इमाम भी पकड़े गए

जामुद्दीन स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय से भाग कर इधर-उधर छिपते फिर रहे संदिग्धों की धर-पकड़ शुक्रवार को भी जारी रही। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने 6 विदेशियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

तबलीगी जमात (Photo Credits: PTI)

गाजियाबाद: निजामुद्दीन स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय से भाग कर इधर-उधर छिपते फिर रहे संदिग्धों की धर-पकड़ शुक्रवार को भी जारी रही. दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने 6 विदेशियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.  इन सबका ताल्लुक तबलीगी जमात से मिला है,. शुक्रवार शाम आईएएनएस को यह जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने दी। एसएसपी के मुताबिक, पकड़े गए आठ जमातियों का नाम मो. इरशाद, मो. आसिफ, मो. हासिम उर्फ हरकामिया, सलमान उर्फ जावेद, सलमान खां, सलीम शेख, मो. गुलजार और रोजुद्दीन है

गुलजार पेशे से इमाम और रोजुद्दीन मुतवल्ली है. दोनो भारतीय हैं। गुलजार थाना गुलावटी, जिला बुलंदशहर और रोजुद्दीन बसौल पट्टी पसौंडा थाना टीला मोड़, गाजियाबाद का निवासी है. एसएसपी के मुताबिक, गुलजार और रोजुद्दीन के साथ बाकी 6 गिरफ्तार हुए लोग नेपाल के अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं. यह भी पढ़े: तबलीगी जमात से जुड़े 360 विदेशियों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू: गृह मंत्रालय

इन सभी आठ जमातियों के खिलाफ संक्रमण फैलाने आदि की धाराओं के साथ साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51, और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत भी एफआईआर दर्ज की गयी है. इन सबके खिलाफ थाना टीला मोड़ में ही आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को चिकित्सकीय टीम की निगरानी में फिलहाल क्वारंटाइन किया गया है।

Share Now

\