Sushma Swaraj 68th Birth Anniversary: सुषमा स्वराज की 68 वीं जयंती पर पति स्वराज कौशल, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Sushma Swaraj (Photo Credits: Swaraj Kaushal Twitter handle)

Sushma Swaraj 68th Birth Anniversary: सुषमा स्वराज की 68वीं जयंती के मौके पर राजनेताओं और उनके पति स्वराज कौशल (Swaraj Kaushal) ने इस मौके पर ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद किया. इस तस्वीर में सुषमा जी के हाथ में चाकू है और उनके सामने केक है. इस तस्वीर के पोस्ट करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अन्य नेताओं ने उनकी जयंती पर महान नेता को याद किया. पूर्व विदेश मंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सरकार ने सुषमा स्वराज के बाद भारत की विदेश नीति से जुड़े दो प्रमुख संस्थानों का फैसला किया. एक बयान में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रवासी भारतीय केंद्र ( Pravasi Bhartiya Kendra ) का नाम बदलकर सुषमा स्वराज भवन और विदेश सेवा संस्थान (Foreign Service Institute) का नाम सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन रख दिया गया है. इसका उद्देश्य उनके योगदान को स्मरण करना था.

सुषमा स्वराज को मरणोपरांत इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पुरस्कारों में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. पिछले साल अगस्त में कार्डियाक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई थी. स्वराज ने संकट के दौरान कई भारतीयों की मदद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

देखें ट्वीट:

अमित ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को किया याद:

स्वराज कौशल ट्वीट:

सुषमा स्वराज ने अपने और पति स्वराज कौशल के बीच की कुछ बातें ट्विटर पर शेयर की थी, जिसके बाद यूजर्स ने दोनों के बीच के बॉन्ड की बहुत सराहना की थी. जिसके बाद स्वराज कौशल को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कई यूजर्स ने रिक्वेस्ट किया कि उनकी और सुषमा स्वराज जी की जिंदगी पर एक किताब लिखी जाए.