Electoral Bonds : सुप्रीम कोर्ट के इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक के बाद बोले सुरजेवाला कहा ' कोर्ट ने बीजेपी की ब्लैक मनी कन्वर्शन स्किम को ख़ारिज किया: देखें वीडियो
Electoral Bonds : सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज फैसला सुना दिया है. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक लगा दी है. इस पर कांग्रेस पार्टी के एमपी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ' कोर्ट ने बीजेपी की ब्लैक मनी कन्वर्शन स्किम को ख़ारिज किया हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज फैसला सुना दिया है. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया और सरकार को किसी अन्य विकल्प पर विचार करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की आलोचना करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों को हो रही फंडिंग की जानकारी मिलना बेहद जरूरी है. इलेक्टोरल बॉन्ड सूचना के अधिकार का उल्लंघन है. इस पर कांग्रेस पार्टी के एमपी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ' कोर्ट ने बीजेपी की ब्लैक मनी कन्वर्शन स्किम को ख़ारिज किया हैं. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और देश के अन्य लोगों की ओर से शुरू से कहा जा रहा था कि इलेक्टोरल बॉन्ड काले धन को सफ़ेद करने का गोरखधंदा हैं. सुरजेवाला ने आगे कहा कि भाजपा को 80 प्रतिशत पैसा इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला हैं.