नई दिल्ली, 16 अगस्त. क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के रिश्तेदार की हत्या मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है. इसके साथ ही पुलिस (Punjab Police) ने तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल रैना की बुआ के परिवार पर हुए हमले को लेकर सूबे की सरकार से उन्होंने जल्द से जल्द एक्शन लेने की गुहार लगाई थी.
ज्ञात हो कि सुरेश रैना की बुआ के परिवार पर बदमाशों ने रात में जानलेवा हमला किया था. साथ ही फूफा और फुफेरे भाई का मर्डर कर दिया था. इसके साथ घर में लूटपाट कर कीमती सामान पर भी हाथ साफ कर दिया था. यह भी पढ़ें-IPL 2020 Update: लुटेरों के हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत, बुआ घायल
ANI का ट्वीट-
The case of attack & murder involving cricketer Suresh Raina’s kin has been solved with the arrest of three members of an inter-state gang of robber-criminals. Eleven other accused are yet to be arrested: State government
— ANI (@ANI) September 16, 2020
वहीं पुरे मामले पर पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपी अंतरराज्यीय लुटेरों-अपराधियों के गैंग से जुड़े हैं. साथ ही इस मामले में 11 आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. यह पूरी वारदात 19 अगस्त को पठानकोट जिले के पीएस शाहपुरकांडी के गांव थरयाल में हुई थी.