सूरत: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 17 वर्षीय बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पिता ने अपने बेटे को मोबाइल गेम खेलने से टोका तो बेटे ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात सूरत शहर के इच्छापोर थाना क्षेत्र में आने वाले कवास गांव में घटी. आरोपी लड़के ने यह कहकर अपने परिवार और पुलिस को बेवकूफ बनाने का भी प्रयास किया कि उसके पिता की मौत बाथरूम में गिरने से हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. Ahmedabad Shocker: घर के अंदर मिला महिला का शव, प्राइवेट पार्ट पर जलने के निशान.
लड़के के पिता बाथरूम में बेहोश पड़े मिले थे. परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "बेटे ने परिवार के एक सदस्य को बताया कि उसने अपने पिता को बाथरूम में पाया. शुरू में परिवार के सदस्यों का मानना था कि फर्श पर गिरने के बाद लगी चोट के कारण मौत हो सकती है. हालांकि पोस्टमॉर्टम से पता चला कि मौत गला दबाने से हुई है."
पुलिस को शक हुआ और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान लड़के ने अपने पिता का गला घोंटने की बात कबूल की. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर उसे मोबाइल फोन पर खेलने में समय बर्बाद करने के लिए डांटते थे. मंगलवार को गुस्से में आकर उसने अपने पिता की हत्या कर दी.
आरोपी लड़के ने स्वीकार किया कि वह अपना अधिकांश समय मोबाइल पर गेम्स खेलने में बिताता था और उसके पिता इसके लिए उसे डांटते रहते थे. उसने स्वीकार किया कि उसकी लत के कारण अक्सर उन दोनों के बीच बहस होती थी और मंगलवार को यह बहस बहुत बड़ी हो गई और उसने गुस्से में आकर अपने पिता को मार डाला.
वहीं सूरत में ही मोबाइल को लेकर एक और मौत का मामला सामने आया है. यहां 16 साल की लड़की ने मोबाइल न मिलने पर खुद को फांसी लगा ली. दरअसल घर वालों का कहना था कि मोबाइल की वजह से पढ़ाई नहीं हो पाती है इसलिए बच्ची से परिजनों ने मोबाइल ले लिया था और उसे वापस नहीं लौटाया, जिससे नाराज होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली.