सूरत: हाल ही में गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) से केनरा बैंक (Canara Bank) की एक शाखा के भीतर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल (police constable) एक महिला कर्मचारी (hitting one female staff) के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. केनरा बैंक में महिला कर्मचारी के साथ मारपीट के इस वीडियो के वायरल होते ही इस पर बवाल मच गया. घटना के सुर्खियों में आने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इसे गंभीरता से लेते हुए बैंक स्टाफ की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए यह भरोसा दिलाया है कि आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं यह आश्वासन देना चाहती हूं कि बैंकों में सभी सदस्यों के कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है. चुनौतियों के बीच बैंक हम लोगों के लिए सभी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं. ऐसे में उनकी गरिमा और सुरक्षा को किसी भी तरह का खतरा नहीं होना चाहिए. वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त ब्रह्मभट्ट (Bhrambhatt) (आईपीएस) से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह खुद ब्रांच का दौरा करेंगे, साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा की जांच करेंगे. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि आरोपी कॉन्स्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा.
निर्मला सीतारमण का ट्वीट
My office spoke to the Commissioner of Police, Shri. Bhrambhatt (IPS). He has assured us that he himself will visit the branch & assure the staff of their safety. Also he assured that the accused constable shall be suspended immediately. @CP_SuratCity @PIB_India @canarabank
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) June 24, 2020
इस घटना के प्रकाश में आने के बाद ऑल इंडिया बैंक एम्लॉइज एसोसिएशन ने मंगलवार को वित्त मंत्री को एक पत्र लिखकर ग्राहकों से बैंक कर्मचारियों को इस तरह के हमले से बचाने की अपील की है. यह भी पढ़ें: केरल: सहकारी बैंक में एक महिला ने खुद को आग लगाकर दी जान, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
देखें घटना की वीडियो-
@CP_SuratCity @collectorsurat @dgpgujarat this is how one of ur Policeman is behaving in a Branch!! Hit one female staff, created ruckus in branch, haven't wore mask, entered in internal area of branch only meant for staff, Snatched phone of the one who was exposing this man!! pic.twitter.com/Jn8dczjoMy
— BankersUnited@Official (@Bankers_United) June 23, 2020
बता दें कि सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने शाम 4:20 बजे केनरा बैंक की शाखा में प्रवेश किया और महिला क्लर्क से पासबुक प्रिंटिंग के लिए कहा. हालांकि शख्स को सुचित किया गया था कि प्रिंटर काम नहीं कर रहा है. इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि ग्राहक सेवाओं का समय शाम 4 बजे खत्म हो चुका है.
कथित तौर पर इतना सुनने के बाद शख्स ने अपना आपा खो दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बैंक की महिला क्लर्क पर हमला कर दिया. शख्स ने महिला को थप्पड़ मारते हुए उसे धक्का दे दिया, जिसके कारण वह गिर गई और उसे चोट लग गई. मारपीट के दौरान कथित तौर पर महिला को फ्रैक्चर हुआ है और शख्स पर एक पुरुष कर्मचारी के साथ भी हाथापाई करने का आरोप है. हालांकि इस घटना के बाद यह पता चला कि मारपीट करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक पुलिस कॉन्स्टेबल है. वीडियो वायरल होते ही मंगलवार को #ShameSuratpolice ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.