तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) से महिला की खुदकुशी (Woman Commit Suicide) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने कथित तौर पर सहकारी बैंक में खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसका पता लगाने के लिए पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार, केरल के कोल्लम (Kollam) में एक सहकारी बैंक (CO-Operative Bank) में बुधवार को एक महिला ने कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि मृतक महिला पुथुकलम सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक के साथ अस्थायी कर्मचारी के तौर पर काम कर रही थी. आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है.
खबरों के अनुसार, बुधवार को महिला कोल्लम के एक सहकारी बैंक में दाखिल हुई और खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. इससे बैंक में अफतरा-तफरी मच गई, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती, आग में झुलसने के कारण महिला की मौत हो चुकी थी. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. यह भी पढ़ें: केरल: पीरुमेदु में प्रेमी को वीडियो कॉल कर 19 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देखें ट्वीट-
Kerala: A woman allegedly committed suicide by setting herself ablaze at a co-operative bank in Kollam yesterday. Police say, "She was working with Puthukalam Service Co-Operative Bank as a temporary employee. The reason of the suicide is yet to be ascertained. Investigation on." pic.twitter.com/xwlW45vVgo
— ANI (@ANI) June 4, 2020
बहरहाल, मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस के अनुसार, मृतक महिला का नाम सत्यवती है और वह पुथुकलम सेवा सहकारी बैंक में एक अस्थायी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थी. पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और इस आत्महत्या की असली वजह का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.