सूरत अग्निकांड: एनजीओ ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कड़ा अग्नि सुरक्षा कानून बनाने की मांग

अग्नि सुरक्षा और बचाव के क्षेत्र में काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए एक कड़ा कानून बनाने की मांग की है....

सूरत अग्निकांड (Photo Credits-ANI/File)

अग्नि सुरक्षा और बचाव के क्षेत्र में काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए एक कड़ा कानून बनाने की मांग की है. यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स फेडरेशन (यूएचआरएफ) ने शुक्रवार को गुजरात के सूरत जिले में घटी आग की घटना के मद्देनजर यह मांग की है. इस हादसे में कोचिंग क्लासें ले रहे 22 छात्रों की मौत हो गई थी. यूएचआरएफ के अध्यक्ष संतोष बागला ने कहा, “फरवरी में करोल बाग के एक होटल में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई और अब सूरत, जहां अग्निकांड में मासूम छात्रों की जान चली गई.

आग की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून लाने से पहले हमें कितने अग्निकांड देखने होंगे?"

उन्होंने कहा, "हमने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग की त्रासदियों से बचाव के लिये कड़ा कानून लाने की मांग की है। यहां तक कि हमने भाजपा से भी मांग की है कि वह इसे अपने चुनाव घोषणापत्र में शामिल करे।"

Share Now

\