गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) के सूरत में एक महिला डॉक्टर (Doctor) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना स्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया है. जिसमें लिखा गया है कि उसके मौत के बाद उसका पति (Husband) उसके शव को हाथ ना लगाए और न ही वो उसके अंतिम संस्कार में भाग ले . महिला के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने पति के उत्पीड़न से तंग आकर ये खौफनाक कदम उठाया है.
पुलिस के अनुसार ये वारदात सूरत के अडाजण थाना इलाके की है. जहां रहने वाली 29 साल की महिला डॉक्टर जिसका नाम मनाली पटेल ( Dr. Manali Patel) है. उसकी शादी 6 साल पहले डॉक्टर चिंतन पटेल के साथ हुई थी. वह अपने पति के साथ शिवकुटीर इलाके में रहती थी. वह खुद केपी संघनी अस्पताल में काम करती थी. लेकिन उसका पति और उसके परिवार वाले पिछले कुछ दिन से उसे परेशान कर रहे थे. उसका पति बीच- बीच में उसे तलाक देने की बात कहकर उससे झगड़ा करता था. इन सब बातों को लेकर वह शुक्रवार को अपने घर के छत में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. यह भी पढ़े: दिल्ली: इंद्रपुरी में 7वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
इस घटना के बाद पुलिस महिला का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि उसने महिला के पास से जो सुसाइड नोट बरामद किया है. उस आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जरूरत पड़ने पर इस मामले में महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है.