Hathras Stampede Case: हाथरस भगदड़ के बाद पहली बार सामने आया 'भोले बाबा', कहा- मौतों से दुखी हूं, सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें
हाथरस भगदड़ के बाद से फरार चल रहे सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि भोले बाबा का वीडियो सामने आया है. ANI को दिए इंटरव्यू में सूरजपाल ने कहा है कि उसे हाथरस में 2 जुलाई को हुई घटना का अफसोस है.
हाथरस भगदड़ हादसे के बाद से फरार चल रहे सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि भोले बाबा का वीडियो सामने आया है. ANI को दिए इंटरव्यू में सूरजपाल ने कहा है कि उसे हाथरस में 2 जुलाई को हुई घटना का अफसोस है. हाथरस हादसे में 123 मौतों के जिम्मेदार माने जाने वाले नारायण साकार हरि की तलाश पुलिस कर रही है. हालांकि, वह मीडिया को इंटरव्यू देता दिख रहा है.
सूरजपाल उर्फ 'भोले बाबा' ने कहा, "हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं...प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दे. सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. मैंने अपने वकील ए.पी. सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें..."
सूरजपाल का बयान हाथरस की भयावह घटना के 5 दिनों के बाद आया है. 2 जुलाई को घटना के बाद वह फरार हो गया था. सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को भी इस भगदड़ के मामले में आरोपी माना जा रहा है. हालांकि, प्रारंभिक FIR में उसका नाम नहीं शामिल किया गया है. कार्यक्रम के आयोजन देवप्रकाश मधुकर को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.