शेहला राशिद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराई आपराधिक शिकायत, गिरफ्तारी की मांग

शेहला राशिद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिकायत में कथित तौर पर भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में शेहला रशीद की गिरफ्तारी की मांग की गई है.

शेहला राशिद (Photo Credits: ANI)

जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) की नेता शेहला राशिद (Shehla Rashid) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव (Alakh Alok Srivastava) ने एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस शिकायत में कथित तौर पर भारतीय सेना (Indian Army) और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर (Fake News) फैलाने के आरोप में शेहला राशिद की गिरफ्तारी की मांग की गई है. दरअसल, जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में शेहला राशिद लगातार ट्वीट कर रही हैं.

शेहला राशिद ने एक ट्वीट में लिखा था, 'सेना के जवान लोगों के घरों में रात को जबरन घुस रहे हैं. लड़कों को उठा रहे हैं. घर के राशन को जमीन पर बिखेर रहे हैं. चावल में तेल मिला रहे हैं.' दूसरे ट्वीट में लिखा था- 'शोपियां के चार लोगों को पूछताछ के लिए सेना के कैंप में बुलाया जाता है और पूछताछ के नाम पर टॉर्चर किया जाता है. देश की सेना ऐसा करके कश्मीर के लोगों में भय फैला रही है.' यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म: मोदी सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी शेहला रशीद

उधर, भारतीय सेना ने शेहला राशिद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यह आरोप बेबुनियाद है. हम इन्हें खारिज करते हैं. गलत इरादे वाले लोग और संगठन जनता को भड़काने के इरादे से इस तरह की फर्जी खबरें फैलातें हैं.

Share Now

\