एक ऐसा चोर जो मंगलवार के दिन ही करता था चोरी, कारण जान पुलिस भी रह गई दंग
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

हैदराबाद: अब तक यह सुना गया है कि कोई भी काम को शुरू करने के पहले लोग शुभ दिन को देखते है. लेकिन कभी आप ऐसा नहीं सुना होगा कि कोई चोर चोरी करने  से पहले शुभ दिन देखकर चोरी करे. तो आपने नहीं सुना है तो मै आपको आज एक ऐसे ही चोर के बारे में बताने जा रहा हूं. जो चोरी करने के लिए वह सिर्फ मंगलवार का ही दिन चुनता था. एक चोरी के आरोप में पुलिस ने जब उस चोर को गिरफ्तार किया तो उसके चोरी करने की कहानी को सुनकर पुलिस हैरान रह गई.

पुलिस के हत्थे चढ़े इस चोर का नाम है मोहम्मद समीर खान जिसके आंख की रोशन कम होने के कारण वह अपने दोस्त मोहम्मद शोएब के साथ दिन में चोरी करता था और चोरी के लिए वह मंगलवार को ही विशेष रूप से दिन को चुनता था. उनके लिए मंगलवार को चोरी करने के शुभ दिन होता था इस दिन चोरी करने पर वे पूरी तरह से चोरी करने में सफल होते थे. ये चोर अब हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में है. इन लोगों ने अब तक तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और , बैंगलुरू, कर्नाटक में सिर्फ मंगलवार के दिन चोरियों को अंजाम दे चुकें हैं. यह भी पढ़े: मुंबई: विक्रोली स्टेशन पर मंगलसू्त्र चोरी करके भागती चोरनी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक इन चोरों को एक चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक पुलिस ने इन आरोपियों से जब पूछताछ शुरू किया तो मालूम पड़ा कि ये लोग सिर्फ हैदराबाद में ही चोरी नही करते थे. बल्कि दुसरे राज्यों में भी जाकर चोरियों को अंजाम दे चुके है. वह भी सभी चोरियों को मंगलवार को ही अंजाम दिया है. यह भी पढ़े: मुंबई में अब तक की सबसे बड़ी चोरी, साइबर लुटेरों ने बैंक ऑफ मॉरिशस अकाउंट में की सेंधमारी, उड़ाए करोड़ों रूपये

वारदात को मोटरसाइकिल पर जाकर देते थे अंजाम

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार के मुताबिक ये दोनों चोर चोरी करने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते थे. दोनों चोरो में एक चोर बाइक से उतर कर चोरी करने जाता था और दूसरा चोर घर के बाहर खड़ा रहता था और चंद मिनट में पहला चोर घर में जाकर घटना को अंजाम देने के बाद वह वापस आ जाता था. ये लोग अब तक हैदराबाद, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक, बैंगलुरू इन प्रमुख शहरों में चोरियों को अंजाम दे चुके है. लेकिन सबसे ज्यादा चोरियों को इन लोगों ने तेलंगाना और बैंगलुरू में अंजाम दिया है. बता दें कि पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 21 लाख का सोना भी बरामद किया है.