लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: सनी देओल ने मारी बाजी, गुरदासपुर में सुनील जाखड़ को हराया
सनी देओल भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे
सनी देओल (Sunny Deol) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र (Gurdaspur Lok Sabha Seat) में जीत हासिल की है. सनी ने चुनावी मैदान में यहां कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को चुनौती दी. सनी देओल को अब गुरदासपुर में प्रचंड बहुमत से जीत मिली है. ऐसे में अब सनी समेत देशभर में मौजूद बीजेपी (BJP) समर्थकों में जश्न का माहोल है.
गौरतलब है कि सुनील जाखड़ कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं जिनकी पकड़ गुरदासपुर क्षेत्र में काफी मजबूत बताई जा रही है. बावजूद इसके अब भारतीय जनता पार्टी को यहां जीत हासिल हुई है. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि मोदी का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है और बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है.
इतनी बड़ी कामयाबी मिलने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली के बीजेपी हेड क्वार्टर से लोगों का संबोधन करने जा रहे हैं. उस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी उनके साथ मौजूद होंगे.