Chaos at Tractor Rally: लाल किले पर अपना झंडा फहराने वाले Deep Sidhu के साथ संबंध पर Sunny Deol ने तोड़ी चुप्पी, सरेआम कह दी ये बात!
सनी देओल और झंडा फहराता किसान (Photo Credits: Instagram/ Twitter)

Chaos at Tractor Rally: 26 जनवरी को किसानों ने कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली थी जिसमें काफी हिंसा देखने को मिली. किसानों के इस आंदोलन ने उग्र रूप लिया जिसमें जान और माल दोनों का ही नुकसान हुआ. हैरानी की बात ये भी थी कि प्रदर्शन कर रहे किसान लाल किले तक पहुंच गए और वहां निशान साहिब का झंडा फहरा दिया. इस बात को लेकर मामला और भी गरमा गया है और ये राजनीतिक मोड़ लेता नजर आ रहा है.

लाल किले पर झंडा फहराने का आरोप पंजाबी एक्टर और सिंगर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) पर लगा है और ऐसे में इसे लेकर नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. आरोप ये भी लग रहे हैं कि दीप सिद्धू का गुरदासपुर सीट से बीजेपी सांसद सनी देओल के साथ संबंध है. इस बात की भनक लगने के बाद सनी ने खुद सोशल मीडिया पर सामने आकर अपनी सफाई पेश की है.

ये भी पढ़ें: Chaos At Tractor Rally: लाल किले पर अपना झंडा फहराते किसान का Video देख आगबबुला हुईं Kangana Ranaut, दिलजीत दोसांझ-प्रियंका चोपड़ा पर कसा तंज

सनी ने ट्विटर पर लिखा, "आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 दिसंबर को ,ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है. जय हिंद." इधर सनी ने दीप सिद्धू के साथ किसी भी तरह के संबंध होने की बात से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

बता दें कि स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव का आरोप है कि दीप सिद्धू लोकसभा चुनाव 2019 में सनी देओल का एजेंट रहा है और उनके लिए चुनावी प्रचार का कामकाज संभालता आया है. इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी का आरोप है दीप सिद्धू ने किसान आंदोलन को गलत दिशा में भटकाते हुए प्रदर्शनकारियों को गुमराह करने का काम किया है.