नई दिल्ली: भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कड़वाहट से भरे हो लेकिन अभी भी पाकिस्तान से आयात होनेवाली चीनी ही करोड़ों भारतीयों की मिठास बढ़ा रही है. केंद्र सरकार के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अबतक पाकिस्तान से 1,908 टन चीनी भारत आई है. सरकार ने पाकिस्तान से आयात को रोकने के लिए चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाकर 100 फीसदी तक कर दिया है. इसके बावजूद पाकिस्तान से चीनी का आयात अभी तक रुका नहीं है.
इस साल देश में चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन होने के बाद भी पाकिस्तान से चीनी घरेलू बाजार में मंगवाई जा रही है. वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को स्पष्ट किया कि चालू वित्त में अप्रैल से 14 मई तक देश में पाकिस्तान से 1,908 टन चीनी आई है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में चीनी भारत के मुकाबले काफी सस्ती है.
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक इस वित्त वर्ष में अब तक पाकिस्तान से 6.57 लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य की चीनी आई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल भारत ने पाकिस्तान से 46.8 लाख डॉलर मूल्य की 13,110 टन चीनी आयात किया था. सरकार ने चीनी का अतिरिक्त उत्पादन होने की संभावना को देखते हुए चीनी मिलों से 20 लाख टन चीनी निर्यात करने को भी कहा है.
वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेशी व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा कि वर्ष 2017-18 में 46.8 लाख डॉलर मूल्य की 13,110 टन चीनी का कुल आयात हुआ था जबकि दुनिया के दूसरे बड़े चीनी उत्पादक देश भारत का घरेलू उत्पादन 3.19 करोड़ टन रहा था. भारत ने वित्त वर्ष 2017-18 में 17.5 लाख टन चीनी का निर्यात किया था.