Sugamya Bharat App: सुगमता को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ लॉन्‍च हुआ सुगम्य भारत ऐप
सुगम्य भारत ऐप, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर )

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज “सुगम्य भारत एप्प” (Sugamya Bharat App) को वर्चुअल मोड में लॉन्च किया. इस ऐप के लांच के साथ ही उन्होंने “Access – The Photo Digest” नामक पुस्तिका भी लॉन्च की. सुगम्य भारत अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा इस ऐप को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग व्यक्ति अधिकारिता विभाग द्वारा निर्मित किया गया है. सुगम्य भारत अभियान का उद्देश्य दिव्यांगजनों को जीवन की सभी क्षेत्रों में भागीदारी करने के लिए समान अवसर एवं आत्मनिर्भर जीवन प्रदान करना है. यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने दिव्यांगों को बांटे सहायता उपकरण, कहा- 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता

तीनों स्तम्भों के लिए कारगार: 

सुगम्य भारत ऐप सुगम्य भारत अभियान के तीन स्तंभों- देश में सूचना और संचार इको प्रणाली में सुगम्यता, परिवहन क्षेत्र, निर्मित वातावरण बनाने के लिए एक साधन है.

ऐप की विशेषताएं: 

इस ऐप की पांच मुख्य विशेषताएं हैं, जिसमें चार विशेषताएं पहुंच बढ़ाने से जुड़ी हैं, जबकि पांचवीं विशेषता कोविड से संबंधित विषयों में दिव्यांगजनों के लिए है. इस ऐप में सहज तरीके से फोटो अपलोड करने का प्रावधान, परिसर के जीओ टैगिंग के साथ उपलब्ध है. इस ऐप की कुछ अन्य विशेषताएं निम्न हैं-

1) सुगम्यता नहीं होने की शिकायत का पंजीकरण

2) जनभागीदारी के रूप में लोगों की ओर से प्रस्तुत उदाहरण

3) अनुकरण किए जाने वाले श्रेष्ठ व्यवहारों का पॉजिटिव फीडबैक

4) सुगम्यता संबंधी दिशा-निर्देश और सर्कुलर

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: 

सुगम्य भारत ऐप उपयोग में बहुत ही सरल है. इसकी पंजीकरण प्रक्रिया में यूजर को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करना होता है. पंजीकृत यूजर्स सुगम्यता से संबंधित विषयों को उठा सकते हैं. इस ऐप में ढ़ेर सारी मल्टीयूजर अनुकूल विशेषताएं हैं जैसे- आसान ड्रॉप डाउन मेन्यू, सांकेतिक भाषा के विवरण के साथ पंजीकरण प्रक्रिया और फोटो के साथ शिकायत अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है. इस ऐप में रेगुलर स्टेट्स अपडेट, समस्या समाधान का समय और शिकायत बंद करने के बारे में उपयोगकर्ताओं को सूचना देने का प्रावधान भी है. इसमें फॉन्ट साइज के समायोजन समेत कलर कंट्रास्ट विकल्प, टेक्स्ट से स्पीच, हिंदी-अंग्रेजी में एकीकृत एक्रीन रीडर जैसी विशेषताएं भी शामिल हैं.

कैसे डाउनलोड किया जाएगा इस ऐप को: 

इस मोबाइल ऐप को एंड्रॉइड यूजर्स द्वारा प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि, इस ऐप का iOS संस्करण 15 मार्च, 2021 तक उपलब्ध कराया जाएगा.  इस ऐप को https://play.google.com/store/apps/details?id=com.geostat.sugamyabharatMOH पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.