Uttar Pradesh: ड्यूटी के दौरान लोगों से बात करते हुए सब इंस्पेक्टर की हुई हार्ट अटैक से मौत, उत्तरप्रदेश के अयोध्या की घटना

उत्तरप्रदेश के अयोध्या में ड्यूटी के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर की हार्टअटैक से मौत हो गई. मृतक पुलिस अधिकारी का नाम सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी था.

Representational Image

Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के अयोध्या में ड्यूटी के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर की हार्टअटैक से मौत हो गई. मृतक पुलिस अधिकारी का नाम सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी था. उन्हें पुलिस चौकी नयाघाट पर लोगों से बात करते हुए अटैक आया. जिसके बाद उन्हें श्रीराम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

त्रिवेदी ग्राम सदरपुर थाना बिल ग्राम जनपद हरदोई के रहनेवाले थे. इस घटना के बाद उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. इस घटना के बाद उनके परिजनों के साथ ही पुलिस विभाग में भी मातम पसर गया है. ये भी पढ़े :Mumbai ‘Spa’Murder Case: मुंबई के ‘स्पा’ में व्यक्ति की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक़ त्रिवेदी अयोध्या में ड्यूटी पर कार्यरत थे. 22 जुलाई से सावन की भीड़ चल रही है. नयाघाट चौकी सरयू घात और राम की पैड़ी के साथ लता चौक और धर्म पथ की गतिविधियों पर नजर रखती है और श्रद्धालुओं का सहयोग करती है. सब-इंस्पेक्टर त्रिवेदी ने 16 दिसम्बर 2023 को अयोध्या का पद संभाला था. उनकी उम्र करीब 59 साल थी. पुलिस विभाग उन्होंने 1983 में ज्वाइन किया था. इस घटना के बाद अयोध्या पुलिस विभाग भी शोक में डूब गया है.

 

Share Now

\