रांची आईआईएम के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रांची के हॉस्टल में एक छात्र का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. छात्र के दोनों हाथ पीछे तरफ रस्सी से बंधे हुए थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

रांची, 17 जनवरी : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रांची के हॉस्टल में एक छात्र का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. छात्र के दोनों हाथ पीछे तरफ रस्सी से बंधे हुए थे. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है. छात्र की पहचान शिवम पांडे के रूप में हुई है. वह वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है.

आईआईएम का हॉस्टल रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में स्थित है. शिवम पांडे का कमरा हॉस्टल के पांचवें तल्ले पर है. छात्र के फंदे से लटके होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस केस में कुछ भी कहने से बच रही है. मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का, इन दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है. मौके से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. यह भी पढ़ें : Kannam Pongal Festival: कन्नम पोंगल त्योहार के लिए हाई अलर्ट पर तमिलनाडु पुलिस

पड़ोस के कमरों में रहने वाले छात्रों से पूछताछ की जा रही है. छात्र के मोबाइल और नोटबुक्स की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी बुलाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. छात्र के निधन की खबर से आईआईएम रांची के छात्र-छात्राओं में शोक की लहर है.

Share Now

\