NEET के एग्जाम में फेल होने पर छात्रा ने लगाई छलांग, हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नोएडा, 8 सितंबर : नीट परीक्षा के रिजल्ट आए हैं. जिसके बाद नोएडा में रहने वाली एक छात्रा ने इस परीक्षा में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली. छात्रा ने अपनी सोसाइटी के सातवें फ्लोर से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 151 जेपी अमन सोसाइटी में रहने वाली एक छात्रा ने इस बार नीट परीक्षा में भाग लिया. उसके परिजनों के मुताबिक उसने काफी मेहनत की थी. जब परीक्षा का परिणाम आया था वो परीक्षा में फेल हो गई.

जिसके बाद वो काफी निराश थी. मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के टावर 5 में 20 वर्षीय छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी. छात्रा ने सोसायटी के ही टावर के 7वें फ्लोर से छलांग लगा दी. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Bihar: प्रशांत किशोर ने तस्वीरों के जरिए दिखाया नीतीश कुमार को आईना, फिर डिलीट कर दिया ट्वीट

मौके के पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मामले की जानकारी ली और आगे की करवाई शुरू कर दी है.