शर्मनाक! एजुकेशनल ट्रिप के दौरान छात्राओं के शरीर की बनावट को लेकर BHU प्रोफेसर ने की अश्लील टिप्पणियां, जांच शुरू

देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक बनारस हिदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक प्रोफेसर ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है. एजुकेशनल ट्रिप के दौरान एक प्रोफेसर द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्राओं की शिकायत के बाद बीएचयू प्रशासन ने जांच के आदेश दें दिए है.

बीएचयू (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक बनारस हिदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक प्रोफेसर ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है. एजुकेशनल ट्रिप के दौरान एक प्रोफेसर द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्राओं की शिकायत के बाद बीएचयू प्रशासन ने जांच के आदेश दें दिए है.

जानकारी के मुताबिक छात्राओं ने जंतु विज्ञान विभाग के एक प्रोफेसर पर एजुकेशनल ट्रिप (शैक्षणिक टूर) के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने इस संबंध में बीएचयू के कुलपति प्रो राकेश भटनागर को लिखित रुप में शिकायत की है. छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर ने न सिर्फ उन पर फब्तियां कसीं, बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ भी की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जंतु विज्ञान विभाग से बीएससी के पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं का दल कुछ दिन पहले ओडिशा एजुकेशनल ट्रिप पर गया था. इस दौरान भुवनेश्वर के नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क जाकर वहां जंतुओं के बारे में अध्ययन करना था. आरोप है कि प्रोफेसर ने वहां बहुत कम समय दिया और सभी स्टूडेंट्स को कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर ले गए. वहां लगी प्रतिमाओं को दिखाने के दौरान प्रोफेसर ने छात्राओं के शरीर की बनावट को लेकर अभद्र और अश्लील टिप्पणियां की. जिसके बाद ट्रिप से लौटने पर छात्राओं ने प्रफेसर की लिखित शिकायत कुलपति से की.

बीएचयू के कुलपति प्रफेसर राकेश भटनागर ने कहा, 'यह गंभीर मामला है। शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन जांच करवा रहा है. दोषी पाए जाने पर विश्वविद्यालय के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.'

कुलपति ने कहा, 'इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय की महिला शिकायत सेल ने जांच शुरू कर दी है.' छात्राओं की ओर से कुलपति को दी गई शिकायत में कहा गया है कि कक्षा के दौरान भी प्रफेसर पढ़ाने की बजाए छात्राओं की शारीरिक बनावट, भविष्य में शादी की योजना पर बातचीत के साथ ही कई तरह के भद्दे कॉमेंट करते हैं.

छात्राओं का कहना है कि टिप्पणियां इतनी भद्दी होती हैं कि इन्हें सार्वजनिक तौर पर कहा नहीं जा सकता. इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि प्रफेसर प्रैक्टिकल में नंबर कम देने की धमकी भी देते है.

Share Now

\