नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस यहां पांच सितारा होटल के प्रवेश कक्ष में कथित रूप से हथियार लहराने के लिए एक बसपा नेता के बेटे के खिलाफ ‘‘कड़ी एवं उचित कार्रवाई’’ करेगी. सोशल वीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बसपा की उत्तर प्रदेश इकाई के नेता राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को कथित रूप से होटल के प्रवेश कक्ष में बंदूक लहराते देखा जा सकता है.
रिजीजू ने ट्विटर पर वीडियो डालते हुए लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, घटना का वीडियो मीडियो में भी दिखाया जा रहा है। शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड सहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साथ ही अन्य लोगों की पहचान का सत्यापन किया जा रहा है.’’घटना 13 अक्टूबर को तड़के हुआ था. यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात दरोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, घटना स्थल पर मौत
Delhi Police has initiated action on this incident which is also being shown in the media. FIR has been registered under Arms Act and IPC. Strong and appropriate action will be taken. Also verifying the identity of others. pic.twitter.com/hoav5AP8M7
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 16, 2018
पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आर के पुरम इलाके में स्थित हयात रिजेंसी होटल के सहायक सुरक्षा प्रबंधक ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद लुक आउट नोटिस जारी किया गया.