आज से पांच दिनों तक न जाएं बैंक, नही तो हाथ लगेगी मायूसी
सरकारी बैंकों के अधिकारियों की यूनियन ने आज से सरकारी बैकों में 5 दिन तक देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो सकता है.
सरकारी बैंकों के अधिकारियों की यूनियन ने आज से सरकारी बैकों में 5 दिन तक देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो सकता है. हड़ताल के लिए शुक्रवार का दिन चुनने से साप्ताहिक अवकाश और क्रिसमस की छुट्टी के कारण अगले पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. एआईबीओसी के संयुक्त महासचिव रविंदर गुप्ता ने कहा है कि हमने वेतन-भत्ते की समीक्षा करने की मांग की है. इसके अलावा सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ हमारा विरोध है. हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (All India Bank Officers' Confederation) ने किया है.
बता दें कि अगले दिन यानी 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने का कारण देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं 23 दिसंबर को रविवार के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. सोमवार 24 दिसंबर को छोड़कर क्रिसमस तक बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- आज और कल सभी सरकारी बैंकों की हड़ताल, हो सकती है कैश की किल्लत
इस देशव्यापी हड़ताल में लगभग तीन लाख से ज्यादा बैंक कर्मियों से पूरे देश में बैंकिंग सेवा प्रभावित होने की आशंका है. एटीएम में कैश की किल्लत भी हो सकती है. ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को हड़ताल की पूर्व सूचना दे दी है