लखनऊ, 23 मार्च : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों (Alcohol and Drugs) की बिक्री पर कड़ाई से रोकथाम के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जा रहे हैं. यह जानकारी एक सरकारी बयान में दी गई. सरकारी बयान के मुताबिक मंगलवार को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में सर्तकता अधिष्ठान के गोमती नगर (Gomti Nagar) स्थित मुख्यालय पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई.
बयान के अनुसार इस बैठक में सतर्कता, सीबीसीआईडी, आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से सम्बन्धित पंजीकृत किये गए अभियोगों में हुई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गयी तथा सघन अभियान चलाकर आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. बयान के अनुसार इस सम्बन्ध में लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित किये जाने तथा अपराधों में शामिल आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के भी निर्देश दिये गये. यह भी पढ़ें : दिल्ली में क्लब में शराब का सेवन करने वाले लोग अब जल्द ही टेबल पर ‘पूरी बोतल’ मंगा सकेंगे
बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित विभागों द्वारा शराब के लाइसेंस धारकों की सघन जांच पड़ताल की जाय तथा सेल्समैन आदि की भी विधिवत पड़ताल करके उसका ब्यौरा रखा जाय. बयान के अनुसार नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर यथोचित कठोर कार्रवाई भी की जाय. बैठक में पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, पी वी रामाशास्त्री के अलावा सीबीसीआईडी, आबकारी एवं सतर्कता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.