Stone Pelting on Vande Bharat Express: कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव
वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर एक बार पथराव की घटना सामने आई है. यह पथराव बिहार के कटिहार में बलरामपुर के पास किया गया.
नई दिल्ली, 21 जनवरी : वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर फिर एक बार पथराव की घटना सामने आई है. यह पथराव बिहार के कटिहार में बलरामपुर के पास किया गया. पथराव के कारण ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया. देश में विख्यात वंदे भारत ट्रेन पर लगातार पथराव के मामले सामने आ रहे हैं. रेलवे मामले की जांच में जुटा है. ताजा मामला 20 जनवरी यानी शुक्रवार का है.
22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट टीम ने बताया कि कोच-सी 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्रियों ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी है. डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन बिहार के कटिहार में बलरामपुर के अंतर्गत आता है. पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया है. यह भी पढ़ें : Pilot VS Gehlot: राजस्थान में गहलोत और सचिन के बीच जुबानी जंग फिर शुरू, पायलट ने कहा- स्वर्गीय पिताजी से राजनीति के अखाड़े में बहुत कुछ सीखा- Watch Video
रेलवे सुरक्षा बल के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि दालकोला आरपीएफ पोस्ट के तहत 20 जनवरी (शुक्रवार) को तेलता रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संबंधित घटनास्थल का जायजा लिया और कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार से बातचीत की. पथराव की यह घटना पश्चिम बंगाल की सीमा के पास बिहार के कटिहार जिले में हुई है.
इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल में भी इस तरह के मामले सामने आए थे. वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी तो दार्जीलिंग जिले में पथराव किया गया था. दार्जीलिंग जिले में फांसीदेवा के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. और एक अन्य पथराव उसी रूट पर किया गया था.
एक अन्य घटना में विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है. जब ट्रेन को 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले थे उससे ठीक पहले. रेलवे ने जानकारी दी कि हादसा मेंटेनेंस के दौरान हुआ.