मुंबई : मजबूत शुरुआत के बाद शुक्रवार को प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 47 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था. बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 9.46 बजे पिछले सत्र से 46.93 अंकों यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 39,539.48 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 39,630.52 पर खुला और 39,675.25 तक उछला.
हालांकि बाद में बाजार में सुस्ती छाने से सेंसेक्स में कमजोरी आई. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,526.22 रहा, जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,586.41 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में आई हल्की उछाल, सेंसेक्स 80.11 अंकों से बनाई बढ़त
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 11.40 अंकों यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,830.15 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,861.15 पर खुला और 11,871.95 तक उछला. मगर बाद में निफ्टी में कमजोरी आ गई. शुरूआती कारोबार के दौरान 11,827.95 तक फिसला, जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 11,841.55 पर बंद हुआ था.