Vasai: दो छोटे बच्चों पर सौतेली मां ने किए अत्याचार, एक के प्राइवेट पार्ट पर चाक़ू गर्म करके दागा, पिता ने वसई पुलिस में पत्नी के खिलाफ दर्ज की शिकायत
देशभर में छोटे बच्चों पर अत्याचारों की घटनाएं बढ़ रही है, अब ऐसे में मुंबई के वसई में एक गंभीर घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक़ एक सौतेली मां ने खुद अपने ही बच्चों पर अत्याचार करने की घटना सामने आई है.
Vasai: देशभर में छोटे बच्चों पर अत्याचारों की घटनाएं बढ़ रही है, अब ऐसे में मुंबई के वसई में एक गंभीर घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक़ एक सौतेली मां ने दो बच्चों पर अत्याचार करने की घटना सामने आई है. महिला ने एक 7 साल के बच्चे के गुप्तांग पर चाक़ू गर्म करके दागा भी है. इस घटना के बाद जब पिता को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
वसई की इस सौतेली मां ने दो छोटे बच्चों पर काफी अत्याचार किए, घर में बर्तन साफ़ करवाना, फर्श पोछना, झाड़ू मारना, ऐसी सभी काम वह बच्चो से करवाती थी. इसके साथ ही ये महिला बच्चों को लोहे की पकड़ से, बेलन से मारती भी थी. ये भी पढ़े :Mumbai: एक दो नहीं 25 महिलाओं को शादी के जाल में फंसाकर ठगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुंबई के नालासोपारा की घटना
इस कलयुगी मां ने 7 साल के सौतेले बेटे के गुप्तांग पर गर्म चाक़ू करके दागा. आखिरकार पिता को इस बारे में पता चला. पिता ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है