लॉकडाउन: कर्नाटक में सोमवार से खुल जाएंगी शराब की दूकाने, कंटेनमेंट जोन में पाबंदी बरकरार
शराब ( फोटो क्रेडिट- wikimedia Commons )

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. यह लॉकडाउन अब 4 मई से बढ़कर 17 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान केंद्र लॉकडाउन के दौरान कई रियायत भी दी है. इसी कड़ी में कर्नाटक के आबकारी मंत्री एच. नागेश ने बताया कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर कर्नाटक में सोमवार 4 मई से शराब की स्‍टैंडअलोन दुकान खोलने की अनुमति है. दुकान को खोलने के लिए कर्नाटक की सरकार ने समयसीमा भी तय की है, जिसके मुताबिक दुकानदार सुबह 9 से शाम 7 बजे तक अपना दूकान खुला रख सकते हैं. दरअसल सरकार ने शराब बिक्री की अनुमति दे दी है. जिसके बाद राज्यों में शराब की दुकाने खुली रहेंगी. लेकिन उन्हें गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा.

बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने इससे पहले चयनित ज़िलों में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की. वहीं बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर जो अपने गांव पहुंचने के लिए कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में सफर करेंगे उनसे सिर्फ एक तरफ का किराया लिया जाएगा.

ANI का ट्वीट:-

अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक भी कोरोना वायरस के प्रकोप से ग्रसित है. राज्य में 1 मई शाम 5:00 बजे से 2 मई शाम 5 बजे तक COVID19 के 12 नए मामलों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में तीन मौतें भी हुई हैं. कोरोना वायरस के कहर से कर्नाटक में अब तक कुल 601 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं राज्य में प्रवासी मजदूर अब बड़ी संख्या में अपने राज्य के लिए रवाना होना चाहते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकना राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.