हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अरेस्ट
हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में स्टैंडअप कॉमेडियन (Stand-Up Comedian) मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फारुकी के अलावा पुलिस ने और चार कॉमेडियन को भी इसी आरोप में अरेस्ट किया है.
भोपाल: हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में स्टैंडअप कॉमेडियन (Stand-Up Comedian) मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फारुकी के अलावा पुलिस ने और चार कॉमेडियन को भी इसी आरोप में अरेस्ट किया है. सभी पर नए साल के मौके पर इंदौर में आयोजित एक कॉमेडी शो (Comedy Show) में हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर अभद्र टिप्पणियां करने का आरोप है. दिल्ली में नए साल के पहले दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंची
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ (36) ने सभी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने गुजरात के रहने वाले मुनव्वर फारुकी के साथ एडविन एंथोनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर आयोजित कॉमेडी शो में एकलव्य अपने साथियों के साथ बतौर दर्शक शामिल हुए थे. इस बीच कार्यक्रम में देवी-देवताओं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ आपत्तिजनक बाते कहे जाने का एकलव्य ने विरोध करते हुए शो रुकवा दिया. बाद में शो की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपकर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और चार एनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक समूह ने कॉमेडियन पर हिंदू देवी-देवताओं, रीति-रिवाजों और अमित शाह के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया है. वे उन्हें पुलिस स्टेशन में ले आये थे. कथित तौर पर उनके साथ मारपीट भी की गई. पांचों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एकलव्य ‘हिंद रक्षक’ नामक स्थानीय संगठन के संयोजक भी हैं.