
चेन्नई, 24 दिसंबर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी (MK Alagiri) ने अपनी पूर्व पार्टी डीएमके के साथ किसी भी तरह की साझेदारी को खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि वह 2021 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टी बनाने के बारे में 3 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे. अलागिरी ने यह भी कहा कि वह अभिनेता से नेता बने रजनीकांत से भी मिलेंगे, जिन्होंने पहले कहा था कि उनके नए राजनीतिक दल के विवरण की घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी.
दिवंगत एम करुणानिधि के सबसे बड़े पुत्र और वर्तमान द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन (Stalin) के बड़े भाई अलागिरी 2014 में पार्टी से निकाले जाने के वक्त डीएमके के साऊथ जोन के संगठनात्मक सचिव थे.यह भी पढ़े: तमिलनाडू के 36 वर्षीय पूर्व पुलिस अधिकारी अन्नामलाई भाजपा में हुए शामिल
अलागिरि ने कहा कि सहयोग के लिए द्रमुक की ओर से अब तक कोई निमंत्रण नहीं आया है और उस पार्टी के साथ मिलकर काम करने की अब कोई संभावना नहीं है.