मध्यप्रदेश: मंदसौर में SRM केबल नेटवर्क के मालिक युवराज सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर केबल नेटवर्क संचालक युवराज सिंह चौहान की हत्या कर दी. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. वारदात के बाद से क्षेत्र में तनाव है, भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. कथित तौर पर चौहान हिंदूवादी संगठन से भी जुड़े हुए थे. पुलिस को आशंका है कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है.

बंदूक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर केबल नेटवर्क संचालक युवराज सिंह चौहान (Yuvraj Singh Chauhan) की हत्या कर दी. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. वारदात के बाद से क्षेत्र में तनाव है, भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. कथित तौर पर चौहान हिंदूवादी संगठन से भी जुड़े हुए थे.

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र में गीता भवन के पास एक चाय की दुकान पर युवराज सिंह चौहान खड़े थे तभी कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और चौहान को गोली मार दी. चौहान को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में पुलिस से घिरने के बाद टिकटॉक विलेन ने खुद को मारी गोली, बीजेपी नेता के 25 वर्षीय बेटे और भतीजे की गोली मारकर की थी हत्या

सूत्रों के अनुसार, चौहान एक केबल नेटवर्क के संचालक होने के साथ ही हिंदूवादी संगठन के नेता भी थे. उन्हें बदमाशों ने तीन गोली मारी. वारदात के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और तनाव व्याप्त हो गया है. हालात को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस को आशंका है कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है.

Share Now

\