Srinagar Night Curfew: उत्तराखंड में गुलदार से दहशत, श्रीनगर में नाइट कर्फ्यू , शाम होते ही घरों में कैद हो रहे लोग

श्रीनगर में गुलदार का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. 7 से 9 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इसका असर भी दिखाई दे रहा है.

श्रीनगर, 8 फरवरी : श्रीनगर में गुलदार का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. 7 से 9 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इसका असर भी दिखाई दे रहा है. शाम होते ही लोग बाजार में अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घरों में कैद हो जाते हैं. श्रीनगर सहित कई इलाकों में ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

यहां बीते शनिवार और रविवार को एक गुलदार ने 2 मासूम बच्चों का शिकार कर उन्हें अपना निवाला बनाया था. महज 24 घंटे के अंदर हुई 2 मासूम बच्चों की मौत से स्थानीय लोगों में प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त था. इसके लिए लोग वन विभाग को दोषी मान रहे थे. यह भी पढ़ें : TMC की दार्जिलिंग रणनीति: सहयोगी बीजीपीएम की तय करेगा पार्टी का उम्मीदवार

जिलाधिकारी और प्रमुख वन संरक्षक ने लोगों और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित करने के साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने और अन्य कदम उठाने के आदेश दिए हैं. अगर गुलदार पकड़ा जाता है तो उसे मारने के आदेश भी जारी किए गए हैं. वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए 10 सदस्यीय टीम का गठन किया है. नाइट कर्फ्यू के साथ ही वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतें की अपील भी की है.

Share Now

\