Big Update: श्रीनगर एयरपोर्ट से मंगलवार से शुरू होंगी उड़ानें, हज यात्रियों के लिए राहत

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद किया गया श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब मंगलवार से दोबारा उड़ानों के लिए खुलने जा रहा है.

Srinagar Airport | X

श्रीनगर: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद किया गया श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब मंगलवार से दोबारा उड़ानों के लिए खुलने जा रहा है. छह दिनों तक बंद रहने के बाद यह फैसला भारतीय वायुसेना (IAF) की पुष्टि के बाद लिया गया कि सीमा क्षेत्रों में अब कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं है. वहीं, हज यात्रियों के लिए उड़ानें 14 मई (बुधवार) से दोबारा शुरू होंगी.

Video: भारत ने हवा में ही मार गिराया पाकिस्तान का मिराज फाइटर जेट, आकाश डिफेंस सिस्टम ने PAK को ऐसे चटाई धूल.

Video: भारत ने हवा में ही मार गिराया पाकिस्तान का मिराज फाइटर जेट, आकाश डिफेंस सिस्टम ने PAK को ऐसे चटाई धूल.

श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू

श्रीनगर एयरपोर्ट के निदेशक जावेद अंजुम ने बताया, “हवाई अड्डा संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन एयरलाइंस को विमान और यात्रियों की व्यवस्था में समय लगता है, इसलिए उड़ानें मंगलवार से शुरू होंगी.” 7 जून को भारत द्वारा पाकिस्तान और PoJK के 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक्स के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानें स्थगित कर दी गई थीं. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई थी.

हज यात्रियों को राहत, फिर से होगी उड़ानों की बहाली

श्रीनगर एयरपोर्ट से हज यात्रियों के लिए उड़ानें भी प्रभावित हुई थीं. 4 मई को 178 यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब रवाना हुआ था, लेकिन 7 से 12 मई तक की सात हज उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं. अब इन यात्रियों के लिए राहत की खबर है.

जम्मू-कश्मीर हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी शुजात अहमद कुरैशी ने बताया कि, "14 और 15 मई को तीन उड़ानें निर्धारित समय पर संचालित की जाएंगी, जबकि रद्द की गई सात उड़ानों के लिए नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.”

इस साल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से इतने हज यात्री

हज के इस पवित्र सफर में प्रशासन की ओर से उड़ानें रोकने के फैसले ने यात्रियों के कार्यक्रम पर असर डाला था, लेकिन अब स्थिति सामान्य होते ही नई उड़ानों की योजना बनाई जा रही है.

Share Now

\