भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, कहा- बहुत जरूरी हो तभी जाएं श्रीलंका

श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमलों के बाद उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल के चलते विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को श्रीलंका की यात्रा पर पुनर्विचार करने की चेतावनी दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमलों (Terrorist Attack) के बाद उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल के चलते विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को श्रीलंका की यात्रा पर पुनर्विचार करने की चेतावनी दी है. मंत्रालय ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा है कि बहुत जरुरी होने पर ही श्रीलंका की यात्रा पर जाएं. श्रीलंका जाने से परहेज करने की अपील की है.

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय नागरिक श्रीलंका की गैर-जरूरी यात्रा न करें. जिन नागरिकों को श्रीलंका की यात्रा करना बहुत जरूरी हो वे पहले कोलंबो में भारत के उच्चायोग से संपर्क कर सकते हैं, या किसी भी सहायता के लिए हम्बनटोटा और जाफना में वाणिज्य दूतावास से मदद मांग सकते है. इसके अलावा भारतीय उच्चायोग का हेल्पलाइन नंबर भारतीय हाई कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

बता दें कि इससे पहले आतंकी खतरों को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने अपने देश के नागरिकों से श्रीलंका की यात्रा पर सोच-समझ कर जाने के लिए कहा है. शुक्रवार को जारी यात्रा परामर्श में अमेरिका ने श्रीलंका यात्रा खतरे का स्तर बढ़ा कर तीन कर दिया है.

मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘आतंकवादी संगठन श्रीलंका में हमले की योजना लगातार बना रहे हैं. आतंकवादी बिना किसी चेतावनी अथवा हल्की चेतावनी के हमला कर सकते हैं और पर्यटक स्थलों, यातायात ठिकानों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सरकारी संस्थानों, होटलों, क्लबों, रेस्त्रां, प्रार्थना स्थलों, पार्कों, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शिक्षण संस्थानों, हवाई अड्डों, अस्पतालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर अमेरिकी सरकार की श्रीलंका में अमेरिकी निगरिकों को आपात सेवाएं मुहैया कराने की क्षमताएं हैं.

यह भी पढ़े- श्रीलंका में भीषण गोलीबारी के बाद 15 की मौत, अब तक 10 गिरफ्तार

गौरतलब हो कि श्रीलंका के कल्मुनाई शहर में आज सेना और एक सशस्त्र समूह के बीच हुई भीषण गोलीबारी के बाद 15 लोग मारे गए. अधिकारियों ने कहा कि करीब 70 संदिग्ध आत्मघाती हमलवारों की तलाश की जा रही है. यह कार्यवाई ईस्टर रविवार को हुए सीरियल धमाकों के बाद की जा रही है. जिसके तहत अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ईस्टर रविवार को हुए विस्फोटों में 253 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हुए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

\