राष्ट्रपति चुनाव पर सपा के सहयोगी दलों का अलग-अलग रुख

उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन के सदस्य 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर अपने रुख को लेकर अलग-अलग दिशाओं में बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने घोषणा की है कि वह विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देगी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

लखनऊ, 12 जुलाई : उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन के सदस्य 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर अपने रुख को लेकर अलग-अलग दिशाओं में बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने घोषणा की है कि वह विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देगी. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया प्रमुख शिवपाल यादव ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे.

इनके अलावा, अपना दल (कामेरावाड़ी) पल्लवी पटेल ने संकेत दिए हैं कि वह सपा के साथ जाएंगी, लेकिन उन्होंने अपने अंतिम निर्णय की घोषणा नहीं की है. अपना दल की पल्लवी पटेल और शिवपाल यादव दोनों ने सपा के टिकट पर जसवंत नगर और सिराथू सीट से चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की. वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. एसबीएसपी नेताओं ने 8 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लिया, लेकिन राजभर का दावा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बाद में फैसला लेंगे. यह भी पढ़ें : जम्मू से 7,107 तीर्थयात्रियों का 13वां जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के लिए रवाना

शिवपाल यादव ने 8 जुलाई को एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया था. बता दें, रालोद के आठ विधायक हैं, जबकि एसबीएसपी के छह विधायक हैं (साथ ही उसके एक सदस्य ने सपा के टिकट पर चुनाव जीता है), और पीएसपीएल के शिवपाल अपनी पार्टी में अकेले विधायक हैं. इनके अलावा, अपना दल (कामेरावाड़ी) से पल्लवी पटेल अकेली विधायक हैं.

Share Now

\