Anurag Thakur Dinner With Wrestlers: धरने पर बैठे रेसलर्स को खेल मंत्री ने डिनर पर बुलाया, कहा- खिलाड़ियों के आरोप बेहद गंभीर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज रात में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनेंगे. बताया जा रहा है कि अनुराग ठाकुर ने रात 10 बजे सभी खिलाड़ियों को अपने सरकारी आवास पर डिनर पर बुलाया है.
Anurag Thakur Dinner With Wrestlers: देश की राजधानी दिल्ली में देश को मेडल दिला चुके कई पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बडे़ बड़े पहलवानों को मात देने वाले ये रेसलर अपने हक के लिए एकजुट होकर लड़ रहे हैं. प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में पदक विजेता विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सरिता मोर और सुमित मलिक जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इन पहलवानों ने बीजेपी नेता और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) सहित कई बड़े लोगों पर यौन उत्पीड़न, अभद्रता, जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोपों लगाए हैं. ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: धरने पर क्यों बैठे हैं देश को मेडल दिलाने वाले पहलवान? कुश्ती महासंघ पर सवाल, अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों की लंबी लिस्ट
रेसलर्स को खेल मंत्री ने डिनर पर बुलाया
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज रात में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनेंगे. बताया जा रहा है कि अनुराग ठाकुर ने रात 10 बजे सभी खिलाड़ियों को अपने सरकारी आवास पर डिनर पर बुलाया है.
अनुराग ठाकुर ने मामले पर बोलते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए हैं, वो काफी गंभीर हैं. मैं चंडीगढ़ से वापिस दिल्ली जा रहा हूं और खिलाड़ियों से मुलाकात करूंगा. उनकी बात सुनूंगा. खेल मंत्रालय ने आरोपों पर संज्ञान लेते हुए खेल महासंघ को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है. आगामी कैंपों को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.
विनेश फोगाट के गंभीर आरोप
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि उन्हें बृजभूषण शरण सिंह द्वारा मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा, जिसके बाद हमने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था. विनेश ने यह भी कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी का सामना करना पड़ा.