स्पाइसजेट के टेक्नीशियन की कोलकाता एअरपोर्ट पर घातक दुर्घटना में हुई मौत, ‘अप्राकृतिक मृत्यु’ का मामला दर्ज
विमानन कंपनी स्पाइसजेट के टेक्नीशियन की यहां हवाईअड्डे पर एक घातक दुर्घटना में मौत हो गयी. टेक्नीशियन विमान के लैंडिंग गियर के दरवाजे पर काम कर रहा था और वह दुर्घटनावश बंद हो गया जिससे इसमें उसकी मौत हो गई. हवाईअड्डा थाना पर ‘अप्राकृतिक मृत्यु’ का मामला दर्ज किया गया है.
कोलकाता : विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के टेक्नीशियन की यहां हवाईअड्डे पर बुधवार को एक घातक दुर्घटना में मौत हो गयी. टेक्नीशियन विमान (Technician Aircraft) के लैंडिंग गियर के दरवाजे पर काम कर रहा था और वह दुर्घटनावश बंद हो गया जिससे इसमें उसकी मौत हो गयी. घटना रात पौने दो बजे की है.
कोलकाता हवाईअड्डे (Kolkata Airport) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ टेक्नीशियन बांबारडियर क्यू400 विमान के लैंडिंग गियर का रखरखाव संबंधी काम कर रहा था कि उसी दौरान अचानक से दरवाजा बंद हो गया और वह वहां फंस गया.
यह भी पढ़ें : मुंबई एअरपोर्ट के मुख्य रनवे पर फंसे स्पाइसजेट विमान बोईंग 737 को हटाया गया
स्पाइसजेट की ओर से घटना पर प्रतिक्रिया का इंतजार है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हवाईअड्डा थाना पर ‘अप्राकृतिक मृत्यु’ का मामला दर्ज किया गया है.