गुस्साए यात्री ने आरामदायक सीट नहीं होने पर स्पाइसजेट की फ्लाइट में किया हंगामा, फाड़ी सीट
स्पाइसजेट Wikimedia

मुंबई: अब तक आपने बस और ट्रेन के खराब सीट के बारे में शिकायतों के बारे में सुना होगा. लेकिन खराब सीट को लेकर एक मामला स्पाइसजेट विमान का आया हुआ है. बुधवार को पुणे से एक मुसाफिर दोपहर को ( SpiceJet flight (SG-379) से पटना के लिए सवार हुआ. जो सीट उसे बैठने के लिए मिली थी वह कम्फर्टेबल नहीं था. जिसकी शिकायत उसने विमान के क्रू मेंबर से किया. लेकिन क्रू मेंबर द्वारा उसकी शिकायत को नहीं सुने जाने पर नाराज मुसाफिर ने विमान से उतरने से पहले वह जिस सीट पर बैठा था उस सीट को फाड़ दिया.

खबरों की माने तो मुसाफिर का नाम नितेश कुमार (Nitesh Kumar) है. विमान का सीट ख़राब होने को लेकर उसने इसकी शिकायत क्रू मेंबर से करते हुए उसे दूसरा सीट देने के लिए कहा, लेकिन पुणे से पटना पहुंचने तक उसे सीट नहीं दी गई. इस दौरान उसके बारे में कहा जा रहा है कि उसने विमान में हंगामा भी मचाया उसके बाद भी उसे दूसरी सीट नहीं दी गई. जिससे नाराज मुसाफिर ने सीट को फाड़ने के बाद उसका फोटो खींचने के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन को ट्विट कर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) को टैग किया.यह भी पढ़े: मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाले विमान में खराबी, 150 यात्रियों ने किया हंगामा

सूत्रों की माने तो इस घटना को लेकर क्रू मेंबर के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने  यात्री के शिकायत के बाद दूसरा सीट देने को कहा लेकिन उन्होंने ने दूसरा सीट लेने से मना कर दिया. फिलहाल मुसाफिर द्वारा सीट फाड़ने के बाद एयरलाइन की तरह से अभी तक किसी भी तरह की कानूनी कारवाई नहीं हुई है.