Shafiqur Rahman Barq Dies: नहीं रहे  सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, 93 साल की उम्र में निधन,  लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश के लिए बड़ा नुकसान!
Shafiqur Rahman Barq

संभल, 27 फरवरी : उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बर्क को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संभल से सपा का उम्मीदवार बनाया गया था.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद. उनकी आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि ! यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने गगनयान मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा की, देखें VIDEO

जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने बताया था कि सांसद शफीकुर रहमान बर्क को किडनी में इन्फेक्शन की समस्या थी. ऐसे में बीमारी की वजह से उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. शफीकुर रहमान बर्क के बारे में बता दें कि उनका जन्म 11 जुलाई 1930 को उत्तर प्रदेश के संभल में हुआ था. वह चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. उन्होंने पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर 1996 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं, वह 2014 में बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी.