लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही अयोध्या में भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने को लेकर ऐलान करने वाले हैं. इस बीच सपा नेता आजम खान का भगवान राम की मूर्ति लगाने को लेकर बयान आया है. आजम खान का कहना है कि सरकार के इस विचार का हम स्वागत करते है. हम तो चाहेंगे कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू के पास बनने वाली श्रीराम की मूर्ति सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से बड़ी होनी चाहिए. बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 182 मीटर है.
वहीं आगे आजम खान ने कहां कि ''सरदार बल्लभ भाई पटले की मूर्ति बनाते समय यह विचार क्यों नहीं आया? कोई क्यों विरोध (भगवान राम की मूर्ति बनाने का) करेगा. मैं रामपुर में भी भगवान राम की उतनी ही ऊंची मूर्ति चाहता हूं." यह भी पढ़े: सपा नेता आजम खान का विवादित बयान, कहा मैं BJP की राजनीतिक ‘आइटम गर्ल’ हूं
बता दें कि सरयू के पास श्रीराम की मूर्ति को स्थापित करने को लेकर घोषणा अयोध्या में दीपावली त्योहार के दौरान की जाएगी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. खबरों की माने तो अयोध्या के संत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बराबर श्रीराम की मूर्ति की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़े: आजम खान ने दिया बेतुका बयान, कहा-अगर अटल जितना सम्मान मिले तो आज ही मर जांऊ
राजनीतिक जानकारों की माने तो सीएम योगी अयोध्या में भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने को लेकर उनका यह दोहरी योजना है. इस योजना के तहत वे राम जन्म भूमि विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. जिस मामले पर सुनवाई अगले साल जनवरी में होने वाली है. ऐसे में मंदिर निर्माण को लेकर साधू संतों और दूसरे अन्य लोगों का गुस्सा अपने चरम पर है. ऐसे में यदि अयोध्या में भगवान राम की एक मूर्ति स्थापित हो जाती है कुछ हद तक साधू सन्तों का गुस्सा शांत किया जा सकता है.