Monsoon Arrived! तीन दिन पहले केरल पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, अगले 5 दिनों तक हीटवेव से राहत

दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य समय से तीन दिन पहले केरल पहुंच चुका है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. विभाग की ओर से कहा गया कि 29 मई को मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है.

Monsoon Arrived! तीन दिन पहले केरल पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, अगले 5 दिनों तक हीटवेव से राहत
बारिश (Photo Credits: Twitter/IANS)

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon 2022) अपने सामान्य समय से तीन दिन पहले केरल पहुंच चुका है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. विभाग की ओर से कहा गया कि 29 मई को मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. आमतौर पर इसकी शुरुआत की एक जून से होती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के करीब रहने से भीषण गर्मी, उमस बढ़ी.

दक्षिण पश्चिम मानसून को भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा समझा जाता है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युजंय महापात्रा ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून के बजाय 29 मई बुधवार को ही केरल पहुंच गया.’’

पहले आईएमडी ने चक्रवात असानी के शेष भाग की मदद से 27 मई को मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था. इस अनुमान में चार दिन की प्रतिमान त्रुटि थी. हालांकि दक्षिणी प्रायद्वीप पर फैले इस अवशेष मौसम तंत्र (असानी) का प्रभाव कमजोर हो गया. असानी एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आया था.

वरिष्ठ आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के अधिक हिस्सों को भी कवर करने के लिए स्थितियां और अनुकूल हैं ... दिल्ली और भारत के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में अगले 5 दिनों तक कोई हीटवेव की स्थिति नहीं होगी.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 30 मई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

COVID-19: तकरीबन 15 प्रतिशत बच्चे लॉन्ग-कोविड से पीड़ित, स्टडी में खुलासा

Pakistan vs Bangladesh 2nd T20I Match Key Players To Watch Out: बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी पाकिस्तान, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Bengaluru Beat Punjab, Qualifier 1 Scorecard: पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल के फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, फिलिप साल्ट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें PBKS बनाम RCB के मैच का स्कोरकार्ड

\