Coronavirus: ट्रेन के AC कोच में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, अब घर से ले जाना होगा कंबल
कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने रविवार को वातानुकूलित डिब्बों से कंबल हटवाने और डिब्बों को कीटाणुरहित करने के आदेश जारी किए. हालांकि मांगने पर यात्रियों को कंबल दिए जाएंगे. हालांकि मांगने पर यात्रियों को कंबल दिए जाएंगे.
चेन्नई: कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने रविवार को वातानुकूलित डिब्बों से कंबल हटवाने और डिब्बों को कीटाणुरहित करने के आदेश जारी किए. हालांकि मांगने पर यात्रियों को कंबल दिए जाएंगे. रेलवे ने कहा कि डिब्बों में तकिए और तकिए के गिलाफ मिलना जारी रहेगा. रेलवे ने कहा कि कंबल हटाने का यह आदेश एक महीने या अगले आदेश तक लागू होगा. रेलवे बोर्ड की सलाह पर यह कदम उठाया गया. एक विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न उपायों के तहत डिब्बों के बाहरी और अंदरूनी हिस्सों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया.
वहीं, पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, "कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से रोकथाम के लिए रेलवे सर्विस से कंबल और बेड-शीट की सुविधाओं को वापस लेने का फैसला किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वह यात्रा के दौरान अपने हिसाब से खुद की कंबल और बेड-शीट लेकर आएं."
उत्तरी रेलवे के मुख्य पीआरओ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उत्तरी डिवीजन भी इसी तरह से कंबल और बेड-शीट की सुविधाओं को वापस लेने का फैसला करेगा.